Basti News: सेवानिवृत्त इंजीनियर को सांप ने डसा

सेवानिवृत्त इंजीनियर को सांप ने डसा

बस्ती। प्रयागराज से अयोध्या आ रही कुंभ स्पेशल ट्रेन से आ रहे लालगंज थाना क्षेत्र के कैतहा निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर को सांप ने डस लिया। बोगी में चढ़े सपेरे की टोकरी में रुपये डालते समय हुए हादसे से डिब्बे में हड़कंप मच गया। आरपीएफ जवानों इंजीनियर को बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।


सेवानिवृत्त इंजीनियर  


जानकारी के अनुसार, लालगंज क्षेत्र के कैतहा गांव के सेवानिवृत्त इंजीनियर बृजेश लाल श्रीवास्तव पत्नी के साथ प्रयागराज गए थे शनिवार को पति-पत्नी कुंभस्पेशल ट्रेन से अयोध्या आ रहे थे। दोपहर दो बजे ट्रेन के सुल्तानपुर कूरेभार रेलवे स्टेशन के बीच एक 
 सपेरा सांप दिखाकर रुपये मांगते हुए पहुंचा।

इंजीनियर के परिवार


इंजीनियर के परिवार के लोगों ने बताया कि अचानक कोबरा ने बृजेश को डस लिया। ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खजुरहट रेलवे स्टेशन पर उतारकर उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया गया। सांप दिखा रहे सपेरे लखनऊ निवासी मंगरू और उसके पुत्र को भी अस्पताल ले गई। इंजीनियर ने सपेरे पर कानूनी कार्रवाई करने से इन्कार किया। सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post