Accident in Purvanchal Expressway: अयोध्या जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, खड़ी बस से टकराई ट्रैवलर; 6 जख्मी

अयोध्या जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, खड़ी बस से टकराई ट्रैवलर; 6 जख्मी

 पूर्वांचल एक्सप्रेस में रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह सभी महाराष्ट्र के हैं। 

लखनऊ। बाराबंकी में बस और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार सुबह 5 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटहा भवनियपुर गांव के पास हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही बस खराब होने के चलते हाईवे पर किनारे खड़ी थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही। 



टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर के अंदर बैठे सभी श्रद्धालु फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर को गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post