खतौनी में गड़बड़ी, सुधार के लिए मांग रहे रिश्वत
धनघटाः धनघटा तहसील के छपरा मगर्दी गांव निवासी किसान ने एसडीएम का प्रार्थना पत्र दिया है। इनका आरोप है कि हल्का लेखपाल ने पहले खतौनी में गड़बड़ी की। वरासत में बेटे की जगह बाबा का नाम व उनके गांव की जगह दूसरे गांव का नाम दर्ज कर दिए। अब उसमें सुधार करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से प्रकरण की जांच करवाकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में धनघटा तहसील के छपरामगर्दी गांव निवासी सतिराम ने उल्लेख किया है कि उनके पिता रामदेव की मौत के बाद उनका नाम खतौनी में दर्ज हुआ।
खतौनी को कंप्यूटर में फीड करने के दौरान हल्का लेखपाल ने उनकी जगह उनके बाबा सुंदर का नाम दर्ज करवा दिया। उनके गांव का नाम छपरामगर्दी की जगह चपरा पूर्वी लिखवा दिया।
उन्हें जब इसके बारे में जानकारी मिली तो वह हल्का लेखपाल से मिले। वह इसमें सुधार कराने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
इसके संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दे चुके लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि उन्हें इससे संबंधित शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रकरण काफी गंभीर है। इसकी जांच करवाकर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।