Basti News || शिक्षक सम्मान समारोह: शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में विमर्श

 शिक्षक सम्मान समारोह: शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में विमर्श

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 31 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्हें माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और छड़ी देकर सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज, राष्ट्र की चेतना का पुंज है। प्राथमिक शिक्षा ज्ञान, विज्ञान से समृद्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए।

विधायक का संबोधन में कहा

विधायक अजय सिंह ने कहा कि शिक्षक देश, समाज और भविष्य का निर्माता है। शिक्षा के उन्नयन की जिम्मेदारी हम सबकी है, जिसमें शिक्षकों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है।

कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी हरैया के प्रांगण में किया गया था। इसमें जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में कई अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें बीईओ विजय आनन्द और जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा शामिल थे।


सम्मानित किए गए शिक्षक

सेवानिवृत्त शिक्षक शिव शंकर सिंह, कुलदीप तिवारी, चंद्रभाल शुक्ल, राकेश कुमार लाल, यशोदा देवी, इंद्रा सिंह, रामआज्ञा, रामभवन, राम नयन सहित कुल 31 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post