चौकी इंचार्ज पर आरोप: शिवसेना ने एसपी से की न्याय की मांग
बस्ती। बस्ती में एक चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया गया है कि वह एक गरीब व्यापारी को धमकी दे रहा है और उसे प्रताड़ित कर रहा है। इस मामले में शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है और न्याय की मांग की है।
गरीब व्यापारी को धमकी
गोरखनाथ नामक एक गरीब व्यापारी ने आरोप लगाया है कि कम्पनीबाग चौकी इंचार्ज अजय सिंह उसे धमकी दे रहे हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
शिवसेना की मांग
शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गोरखनाथ के परिवार की सुरक्षा की जाए। शिवसेना के जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा है कि अगर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो शिवसेना आंदोलन करेगी।
Tags
Basti News