दिन दहाड़े: 45 सेकंड, 18 वार और प्रेम कहानी का हुआ खूनी अंत.....

दिन दहाड़े: 45 सेकंड, 18 वार और प्रेम कहानी का हुआ खूनी अंत.....

डेस्क, न्यूज। प्रेम की कहानी में एक दर्दनाक घटना सामने आया। बता दे मुंबई के बाहरी इलाके के पालघर (Palghar) में एक युवक ने सरेआम अपनी प्रेमिका के सिर पर स्पैनर (spanner) से लगातार कई बार वार कर मौत (Death) के घाट उतार दिया। 


 हुए दिन दहाड़े इस वारदात ने पूरे इलाके में पूरी तरह से सनसनी फैला दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने कातिल प्रेमी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। 

 आरोपी की पहचान 32 वर्षीय के रोहित यादव के तौर पर हुई है।  जो इलाके में एक सड़क पर सरेआम  22 वर्षीय प्रेमिका आरती यादव के सिर पर स्पैनर से एक बाद एक लगातार बार 18 वार कर आरती को मौत के घाट उतार दिया।

     हैरानी की बात तो यह थी की कई लोग इस खौफनाक वारदात (horrifying incident) को तमाशबीन (spectator) बनकर देखते रहे। कुछ लोग वीडियो फोटो बनाते रहे।  लेकिन किसी ने बेचारी लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की। सब एक दूसरे को देखते रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post