देसी छोरे की कहानी; PUBG पर हुई दोस्ती, लड़के से मिलने अमेरिका से औरैया आई लड़की..
डेस्क। पबजी गेम खेलते हुए देसी छोरे की एक कहानी तो सीमा हैदर और सचिन मीणा के रूप में पहले से ही खूब चर्चा में रही, इस बार पड़ोसी देश से नही नहीं बल्कि अमेरिका से जुड़ा है। खबर सामने आ रही है।
अमेरिका (America) के फ्लोरिडा की रहने वाली ब्रूकलिन (Brooklyn) की दोस्ती यूपी के औरैया (Auraiya of Uttar Pradesh) जिले के छल्दा थाना क्षेत्र के सुभानपुर (Subhanpur) के रहने वाले हिमांशु कठेरिया )Himanshu Katheria) से ऑनलाइन पबजी खेलते समय हो गया।
ऑनलाइन खेल में खलते वक्त ब्रूकलिन और हिमांशु के बीच कुछ ही महीनों में काफी गहरी दोनो दोस्ती बन गए।
इस वजह से ब्रूकलिन अपने मित्र से मिलने भारत आई। ब्रूकलिन कुछ दिन पहले ही टूरिस्ट वीजा (tourist visa) पर भारत आई थी, जहां से वह सीधे औरैया जिले में हिमांशु के घर आ पहुंची और कुछ दिन वहीं रुकने के फ्लाइट के लिए दिल्ली जाने लगी। इसी बीच हिमांशु उसने छोड़ने के लिए बस से जा रहा था।
इस दौरान जब हिमांशु और ब्रूकलिन वापस जा रहे थे, बस में बैठे किसी यात्री ने पुलिस से शिकायत कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो दोनों को शिकोहाबाद (Shikohabad) रोककर पूछताछ की गई।
एसपी चारू निगम (SP Charu Nigam) ने बताया कि ब्रूकलिन और हिमांशु से पूछताछ की गई, इस दौरान ब्रूकलिन के सभी कागज सही पाए गए और उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
इस के साथ ही वहीं हिमांशु के घर पर ब्रूकलिन रुकी थी और फॉर्स सी के तहत उसे पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी जो कि नहीं दी गई। इस वजह से हिमांशु को नोटिस जारी किया गया है।