Basti News: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से छात्रा की मौत, एक घायल

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से छात्रा की मौत, एक घायल

हर्रैया (बस्ती)। सोनहा थाना क्षेत्र में रूधौली-डुमरियागंज मार्ग खम्हरिया चोराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक व छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने घायल छात्रा को मृत घोषित कर दिया वहीं बाइक चालक का इलाज चल रहा है। 



    मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के खम्भरिया पूरव गांव निवासी अनुष्का 5 वर्षीय पुत्री राम प्रसाद गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी वह रोज के तरीके से शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी अभी वह सोनहा थाना क्षेत्र रूधौली-डुमरियागंज मार्ग खम्हरिया पूरब चौराहे के पास पहुँची ही थी की रुदौली की तरफ से आ ररहे तेज रफ्तार बाइक जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार अजय चौरसिया (25) पुत्र पुददन निवासी अमारेडीहा थाना सोनहा भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचा जहां चिकित्सकों ने घायल छात्रा अनुष्का को मृत घोषित कर दिया। 


  वहीं घायल बाइक चालक का इलाज चल रहा है अनुष्का तीन बहनों में सबसे छोटी थी और उसका एक भाई भी है। उसके पिता वर्तमान में मुंबई में रह कर मजदूरी करते हैं। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच जुट गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post