20 को थी शादी: सड़क हादसे में युवक की मौत...
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया-सेमरियावां मार्ग स्थित कोड़रा पाण्डेय चौराहे पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत हो गई।
रुधौली थाना क्षेत्र के बढ़या राजा गांव निवासी 28 वर्षीय दीपक प्रजापति की 20 फरवरी को शादी तय थी। वह शादी के लिए स्वजन के साथ कपड़ा खरीदने बस्ती शहर आए थे। स्वजन को आटो से व स्वयं बाइक से घर के लिए रवाना हुए थे कि कोड़रा पाण्डेय चौराहे के निकट से अज्ञात पिकअप की चपेट में आकर घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना घर पर पहुंची तो वहां चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मां सीतामति, बड़ा भाई प्रदीप, बहन देवकी व छोटा भाई प्रवीन जिला अस्पताल बस्ती में दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।