भाजपा नगर इकाई की बैठक में बनी नगर पालिका चुनाव की रणनीति

 भाजपा नगर इकाई की बैठक में बनी नगर पालिका चुनाव की रणनीति

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक शुक्रवार को पठान टोला मोहल्ला स्थित शिवमंदिर परिसर में नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी नगर पालिका परिषद चुनाव की रूप रेखा, वार्डवार कार्यकर्ताओं की सक्रियता और दायित्वों पर विचार किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत और जनता के सहयोग से भाजपा पुनः जीत दर्ज करेगी। नगर उपाध्यक्ष संदीप कुमार जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से निरन्तर संवाद बनाया जा रहा है । आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर विशेष उत्साह है।

बैठक में चुनाव को लेकर अनेक निर्णय लिये गये और वार्डो के संयोजक एवं प्रभारी नामित किये गये। बैठक में राजेन्द्र गोंड़, अरूण भारती, सुधाकर पाण्डेय, सतीश सोनकर, विकास बरनवाल, डा. अरविन्द चौधरी, डब्बू श्रीवास्तव, कुलदीप अग्रहरि, संदीप कन्नौजिया, अमरदीप पाण्डेय, प्रमोद कन्नौजिया, अंगद चौधरी, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post