Basti News: राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न

बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे प्लेवे से लेकर 11वीं तक केे छात्रा-छात्राओं के अभिभावकों को उनके पाल्योें के शैक्षणिक स्थिति और शिक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।



कार्यकारी निदेशक ने कहा

कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और संसाधन के साथ अनुकूल वातावरण देने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। छात्रों को बेहतर लैब के साथ ही समर्पित शिक्षक निरन्तर उन्हें निखार रहे हैं। छात्रों का परिणाम बेहतर है। कुछ बच्चे कमजोर हैं जिन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

बेहतर शिक्षा का परिणाम

उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षा का ही परिणाम है कि छात्रों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है उसी अनुरूप क्लास रूम की संख्या भी बढ़ाई गई है। हमारा पूरा प्रयास है कि अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरना है।

प्रधानाचार्य ने कहा

प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय परिवार का एकमात्र लक्ष्य है। समय-समय पर अभिभावकों से राय ली जाती है और उनके महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाता है जिससे कोई कमी न रहे। कहा कि विद्यालय में प्रवेश निःशुल्क हैं और कापी, किताब में 50 प्रतिशत तक की छूट दिया जा रहा है लगभग 500 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post