Top News: महिला पर हमलाकर बनाया अश्लील वीडियो, सात पर मुकदमा दर्ज

महिला पर हमलाकर बनाया अश्लील वीडियो, सात पर मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : घर के सामने बैठी महिला पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। कपड़े फाड़कर अश्लील वीडियो बनाया। शिकायत करने की दशा में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने गांव के सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता तथा गांव के ही मो. आरिफ के बीच भूमि को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है, इसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है।




 पीड़िता ने इस संबंध में आरोपितों के विरुद्ध कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, इससे आरोपित आहत हैं। महिला का आरोप है कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर के सामने बैठकर मंजन कर रही थी। पूर्व नियोजित तरीके से आरोपितों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उसके ऊपर हमला कर दिया। वह जब तक कुछ समझ पाती तब तक आरोपित उसे घर से कुछ दूरी पर घसीट ले गए और कपड़े फाड़कर वीडियो बनाया।


 थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित आरिफ, हारुन, शाहिद, अनीष, प्रवेज, अशफाक, मसरुल के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post