विद्यालय के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का मिला शव, मचा हड़कंप....
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खपड़ही गांव में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फ़ानन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई।
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खपडही गांव निवासी रागिनी(11) पुत्री शिवप्रसाद घर के बगल स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ती थी। रोज की तरह सोमवार को भी विद्यालय खुला तो सभी छात्र स्कूल में पहुंचे परिजनों की माने तो यह भी घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी लेकिन तभी अचानक स्कूल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका सब पड़ा मिला तो विद्यालय के शिक्षकों के होश उड़ गए घटना की सूचना परिजनों को दी गई परिजन सहित गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए आनन फ़ानन अंतिम संस्कार कर दिया। विद्यालय में छात्र की संबंधित परिस्थितियों में मौत के बाद ना तो घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे और ना ही विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को देना मुनासिब समझा। विद्यालय के शिक्षकों का पुलिस को सूचना न देना और गुपचुप तरीके से आनन फ़ानन शव अंतिम संस्कार कर देना संदेह के दायरे में आ जाता है कि आखिर ऐसी कौन सी बात को छुपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया और समय से पूर्व विद्यालय को बंद कर शिक्षक मौके से गायब हो गए।
फिलहाल मृतक के पिता शिव प्रसाद ने बताया कि मेरी बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था लेकिन घटना कैसे हुई इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए।