Gorakhpur News: शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने असंभव को कर दिखाया संभव।

-एक माह के बच्चे के किडनी का सफल आपरेशन।

-शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने असंभव को कर दिखाया संभव।


गोरखपुर।शाही ग्लोबल हॉस्पिटल गोरखपुर के चिकित्सकों ने वह चमत्कार कर दिखाया जो चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती थी।एक माह के बच्चे की खराब हो चुकी किडनी का चिकित्सकों ने आपरेशन कर बच्चे को जीवनदान दिया।
  
  गोरखपुर जिले के सोनबरसा लखनापार गॉव निवासी धरमू के एक माह के बेटे की किडनी खराब थी बच्चा जब मॉ के पेट में था।तभी से इसके गुर्दे की दोनों नली ब्लॉक थी। इस बीमारी को पेलबीयूरेटरिक जंक्शन ऑब्स्ट्रक्शन के नाम से जाना जाता है। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शिव शंकर शाही ने बताया कि बच्चे के किडनी की

यह बीमारी आज भी चिकित्सा के क्षेत्र की बड़ी चुनौती है।इस बीमारी मे किडनी में बना हुआ मूत्र,पेशाब की थैली में एक नली द्वारा आता है। जिससे यूरेटर कहते हैं।यह नली किडनी में जहां जाकर मिलती है उसे पेलवीयूरेट्रिक जंक्शन कहते हैं।

 इस जगह पर यदि रुकावट है तो किडनी में बना हुआ मूत्र पेशाब की थैली में नहीं आता है।और किडनी में धीरे धीरे एकत्रित होने लगता है।जिससे किडनी में मूत्र की मात्रा बढ़ती है और किडनी फूल जाती है।इस स्थिती को चिकित्सा की भाषा में हाइड्रो नेफ्रोसिस कहते हैं। अगर इसका इलाज न किया जाय तो किडनी धीरे-धीरे खराब हो जाती है ।इस ऑपरेशन में इस नली (यूरेटर) को किडनी से सीधा जोड़ दिया जाता है।जिसकी वजह से किडनी में बना हुआ मूत्र इस नली द्वारा मूत्र की थैली में एकत्रित होती है जिसे समय-समय पर इसको इंसान बाहर निकाल देता है डिलीवरी के बाद बच्चे का दोनों गुर्दा ठीक से काम नहीं कर रहा था।जो भी पेशाब बनता था वह गुर्दे (किडनी )के अंदर ही इकट्ठा होकर किडनी को और खराब कर रहा था।इतनी कम उम्र के बच्चे का इतना बड़ा ऑपरेशन जोखिम के साथ ही चुनौतियों से भरा था।इस ऑपरेशन में डॉक्टर बासु गौतम तथा डॉक्टर शिव शंकर शाही की टीम ने अथक परिश्रम करके बच्चे का एक किडनी ठीक कर दिया डॉक्टरों का दावा है।  

 कि कुछ दिनों बाद बच्चे की दूसरी किडनी भी बचा ली जाएगी।बच्चे का आपरेशन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड के तहत नि:शुल्क किया गया।शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है।कोरोना महामारी के बाद से हृदय से संबंधी बीमारियों से काफी लोग पीड़ित हैं। अमीर हो या गरीब अब इलाज की सुविधा हर व्यक्ति की पहुंच में है।सरकार ने हर गरीब को आयुष्मान योजना से आच्छादित कर उनका इलाज आसान बना दिया है। आयुष्मान योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post