Basti News: भाजपा ने हरीश पर तीसरी बार जताया भरोसा, युवा मोर्चा ने भाटी मिठाइयां

 भाजपा ने हरीश पर तीसरी बार जताया भरोसा, युवा मोर्चा ने भाटी मिठाइयां

बस्ती। लोकसभा क्षेत्र 61 बस्ती से पुनः प्रत्यासी बनाए जाने पर युवाओं में खुशी की लहर देखी गई । जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पक्के स्थित हनुमान गढ़ी पर प्रसाद चढ़ा कर मिठाईयां बाटी। उन्होंने बस्ती की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह सांसद जी के मेहनत और लगन का परिणाम है।



 जिला महामंत्री उत्कर्ष शुक्ल ने कहा "युवाओं ने ठाना है - पुनः कमल खिलाना है"  के नारे को साकार करेगी । राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया यह मात्र प्रत्यासी की घोषणा नही विजय श्री का उद्घोष है ।  इस अवसर पर संतोष भरद्वाज, पल्लव श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, हर्ष, आदित्य, अहमर अली"सनी" अरुण कुमार पांडेय, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post