Basti News: कोटेदार को वेइंग मशीन व ई पास मशीन किया गया का वितरण

 कोटेदार को वेइंग मशीन व ई पास मशीन  किया गया का वितरण

बस्ती। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण में और पारदर्शिता हेतु वेइंग मशीन एवं ई-पास मशीन का वितरण किया गया।

इसी क्रम में तहसील रुधौली के अंतर्गत विकास खंड रुधौली एवं साउघाट आंशिक के 109 उचितदर विक्रेताओं में आज जिला पूर्ति अधिकारी भानू भास्कर कौल द्वारा वेइंग मशीन एवं ई-पास मशीन का वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय पूर्ति निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, मंडलीय पूर्ति निरीक्षक सुखलाल, पूर्ति लिपिक अरशद कमाल,कम्प्यूटर आपरेटर सुरेश यादव, कोटेदार संघ अध्यक्ष पप्पू यादव,रमेश गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post