पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका और सहेलियों पर फेंका एसिड..Ex-boyfriend threw acid on girlfriend and friends

 पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका और सहेलियों पर फेंका एसिड

 केरल में एक लड़की अपनी प्रेमी को बिना बताए कर्नाटक आ गई और उसने लड़के से बातचीत करनी भी बंद कर दी. वह सहेलियों के साथ 12वीं का एग्जाम देने के लिए स्कूल जा रही थी, उसी समय उसके पूर्व प्रेमी ने तीनों पर एसिड फेंक दिया.



कडाबा पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि पीड़िताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें आगे मैंगलोर रेफर करने की तैयारी है. हमले के दौरान छात्राओं के चेहरे पर गंभीर चोटें भी आईं.

Post a Comment

Previous Post Next Post