सीएम योगी का बड़ा फैसला, RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा रद, 6 माह में इसे पुनः कराने के आदेश

 सीएम योगी का बड़ा फैसला, RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा रद, 6 माह में इसे पुनः कराने के आदेश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आयोजित 11 फरवरी 2024 को प्रारम्भिक परीक्षा समीक्षाअधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी को रद करने के आदेश दिए। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पेपर

बता दें परीक्षा की सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें मिली थीं, जिसके संबंध में शासन द्वारा सर्व साधारण को परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने की विज्ञप्ति निर्गत की गयी थी।


शासन को मिली साक्ष्यों तथा आयोग द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त किया जाए। 

6 माह में दोबारा होगी परीक्षा

सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं। 

परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post