चार प्रेमियों संग भागी एक लड़की शादी को लेकर हुई कन्फ्यूज, पंचायत ने ...
यूपी, अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनग नगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसको सुनकार आपके होश उड़ जाएंगे।
पूरा मामला अंबेडकरनगर की है जहा एक लड़की शादी करने के लिए चार लड़कों के साथ घर से भागी, लेकिन बाद में वह खुद कन्फ्यूज (Confused) हो गई कि आखिर चारो लडको में से शादी करे। हुआ कुछ यूं की लड़की को पंचायत बुलाना पड़ा
आखिरकार लड़की के लिए दूल्हा चुनने के लिए पंचायत बैठी और पर्ची डालकर फैसला करना पड़ा।
मामला अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। यहां पर इस समस्या को हल करने के लिए बाकायदा पंचायत बैठी और पर्ची डालकर
फैसला किया गया।
फैसला किया गया।
जानकारी के मुताबिक सभी चार युवक पांच दिन पहले इस लड़की को उसके घर से भागकर ले गए थे। आरोपियों ने दो दिन तो युवती को अपनी रिश्तेदारी में छिपाकर रखा, लेकिन छानबीन में वे लोग पकड़े गए।
युवती के परिजन आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी कर रहे थे। इधर पंचायत ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया।
इस पर पंचायत बैठी और पर्ची डालकर लड़की के लिए दूल्हा चुना गया।
लड़के भी नहीं थे तैयार
मामले में पेंच तो तब फंस गया जब लड़की को भगाने वाले कोई भी युवक उससे शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा। बयाता एसे लड़की से मैं शादी नही कर सकता।
ऐसे हुआ फैसला
फिर इस दौरान पंचों ने एक छोटे बच्चे से एक पर्ची को उठाने के लिए कहा। बच्चे के पर्ची उठाते ही तीन दिन से चल रहा विवाद सुलझ गया और युवती की शादी उसी युवक के साथ तय हो गई जिसका नाम पर्ची में निकला।
Tags
Viral Story