3.70 करोड़ के साइबर फ्रॉड में जेल पहुंचा मज़दूर
न्यूज। आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ताज़ा मामले में एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 3 करोड़ 70 लाख रुपये उड़ा लिए गए. इसके बाद एक मज़दूर की गिरफ्तारी हुई और इस साइबर फ्रॉड का कनेक्शन दुबई से निकला.
दरअसल, महाराष्ट्र के एक उद्योगपति के बैंक अकाउंट से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 3.70 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए. रिटर्न ना मिलने वाले विक्टिम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि यह साइबर फ्रॉड दुबई से ऑपरेट हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा नेटवर्क दुबई से चलता है. दुबई में इसका मास्टरमाइंड बैठा है, जो यहां पर गरीब लोगों को या जरूरतमंदों को खोजकर, उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाता है तो वही बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कई बार फर्जी डॉक्यूमेंट भी इस्तेमाल किए जाते हैं. जिसके साथ यह लोग साइबर फ्रॉड करते हैं उस व्यक्ति के पैसे इन्हीं अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते. इन अकाउंट्स में रकम आने के बाद जिनके अकाउंट होता है उनको मामूली सा कमीशन देकर बाकी के पैसे ले लिए जाते हैं. पैसे इंडिया में ऑपरेट कर रहा व्यक्ति बिटकॉइन या अन्य डिजिटल करेंसी के जरिए दुबई और अन्य देशों में ट्रांसफर करता है.