टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को BCCI देगा सौगात, कर सकता है ये फैसला
न्यूज। टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिल सकती है. खबर है कि BCCI रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने के मूड में है. वो इस पर विचार कर रहा है. ये बड़ी खबर तब सामने आ रही है, जब उधर भारतीय टीम नें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सील कर ली है. साथ ही इस कदम को BCCI के टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दिनों में कई खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बनाकर खुद को IPL के लिए बचाकर रखते देखा गया है. खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट के ऊपर IPL को तरजीह देने के इसी सोच को देखते हुए अब BCCI भी अपने एक इरादे को अमलीजामा पहना सकती है, जिसके तहत टेस्ट मैच की फीस में इजाफा देखने को मिल सकता है।
Tags
cricket News