राजस्व विभाग ने कृषि पट्टा की भूमि की पैमाइश कर लगाई भ्रामक रिपोर्ट
अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में लंबे समय से न्यायालय में चल रहे जमीनी विवाद के मद्देनजर एसडीएम द्वारा गठित राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाई। आप है कि लेखपाल ने भ्रामक रिपोर्ट लगाई है। जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
कटघर मूसा गांव में गाटा संख्या 1180 ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि में पूर्व प्रधान उमेश विश्वकर्मा ने सन 2012 में रामबचन आदि को कृषि पट्टा दिया था। लेकिन जिस जगह पर पट्टा दिया गया था। उस जगह को छोड़कर अन्य जगह पर राम बचन आदि अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। गांव के जावेद के पिता स्व० मोहम्मद तौहीद ने निमानाधीन भूमि पर दीवानी न्यायालय में मुकदमा किया है। जो लंबे समय से विचाराधीन है। कई बार पैमाइश की गई। लेकिन मामले का हल नहीं हुआ।
पूर्व प्रधान उमेश विश्वकर्मा ने मामले की शिकायत एसडीएम जलाल पुर से की है। पूर्व प्रधान ने बताया कि राम बचन आदि को तालाब संख्या 1178 के दक्षिण तरफ चार विस्वा कृषि पट्टा दिया गया था। लेकिन वह तालाब के पूरब तरफ ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने लेखपाल पर विपक्षी से मिली भगत कर गलत पैमाइश का आरोप लगाया है। कहा है कि न्यायालय में विचाराधीन भूमि की पैमाइश ही नहीं हो सकती तो लेखपाल किस आधार पर विवादित भूमि की पैमाइश कर रहे हैं। लेखपाल धर्मेंद्र राणा ने कहा कि उक्त विवादित भूमि की पैमाइस कर निशानदेही करा दी गई है। रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जा रही है। राजस्व टीम में कानूनगो मिश्रीलाल, पप्पू मिश्रा, मो० तालिब, विनोद यादव, मो० यासीन, अब्दुल लतीफ, प्रधान मो०आलम आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।