भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 9 की मौत
बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा.. ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, मौके पर ही 9 लोगों की मौत
बिहार। बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में NH-2 पर वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सासाराम में पहुंची थी की एक बाइक से टक्कर कर डिवाइडर के दूसरी लेन में चली गई। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी।
इस हादसे में बाइक चालक सहित कुल नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकला। तलाशी के दौरान दो मृतकों के पास से आधार कार्ड मिले हैं। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल भभुआ भेजा।
यूपी से आ रही थी स्कॉर्पियो
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो वाराणसी की ओर से आ रही थी, जैसे ही वो एनएच- 2पर मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई और एक बाइक सवार को टक्कर मारती हुई कंटेनर से जा टकराई।