5 सूत्रीय मांगो को लेकर ‘आप’ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 5 सूत्रीय मांगो को लेकर ‘आप’ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बिजली संकट दूर कर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग

बस्ती । आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को पूर्व जिला महासचिव डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली समस्याओं के निस्तारण और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग किया गया है।


ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों। गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये, बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये, रूधौली में गन्ना मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न दिये जाने के कारण किसान परेशान है, अतिशीघ्र गन्ने का भुगतान कराया जाय, बस्ती शहर में लाखों रूपये व्यय कर वाटर एटीएम लगवाये गये किन्तु वे नाकारा साबित हो रहे हैं, वाटर एटीएम को ठीक कराया जाय।

‘आप’ के जिला प्रभारी देवेन्द्र अम्बेडकर और पूर्व जिला महासचिव डा. राम सुभाष वर्मा ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है, पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे है और मौतें हो रही हैं अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है, अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नही हो रही हैं, बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है, ये मौत नही हत्या है, लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे है जो दुःखद है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से चन्द्रभान कन्नौजिया, कुलदीप जायसवाल, मुकेश कुमार शुक्ला, मिथलेश भारती, अरूण प्रकाश, सिद्धेश सिन्हा, भाष्कर धुसिया, किशन चौधरी, सुग्रीम यादव, फिरदौस अहमद, राम अधार गौतम, पप्पू मिश्रा, दिनेश गुप्ता, प्रेमचन्द्र चौधरी के साथ ही आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post