बस्ती में NH28 सड़क हादसा: फोरलेन पर ट्रक की ठोकर से

 बस्ती में NH28 सड़क हादसा: फोरलेन पर ट्रक की ठोकर से

बस्ती में NH28 सड़क हादसा: फोरलेन पर ट्रक की ठोकर से



बस्ती में NH28 सड़क हादसा: फोरलेन पर ट्रक की ठोकर से पिकअप पलटी गयी, 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है पिकअप गुरुवार को बस्ती की ओर से आ रही रही थी। सुबह करीब सात बजे के आस पास जैसे ही पिकअप कप्तानगंज थाना क्षेत्र NH28 के तेलियाडीहा गांव के पास पहुंची तभी अचानक पिकअप को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस घटना में 13 मजदूर जादा गंभीर रूप से घायल हो गए।बस्ती जिले में NH28 फोरलेन पर थाना कप्तानगंज क्षेत्र के अंतरगति तेलियाडीहा गांव के पास गुरुवार की सुबह यात्रियों से सवार पिकअप अनियंत्रित होकर उलट गई घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

जानकरी पर पहुंची महराजगंज चौकी पुलिस घायल यात्रियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया। घायल यात्रियों में पाँच की हालत काफी नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया

बहराइच जिले के नानपारा से यात्रियों को लेकर पिकअप गुरुवार को बस्ती आ रही थी। सुबह सात बजे जैसे ही पिकअप कप्तानगंज थाना क्षेत्र के NH28 फोरलेन तेलियाडीहा गांव के पास पहुंची तभी पिकअप को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना में 13 यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

घायलों कि आवाज सुनकर आस पास झेत्र के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देकर घायलों यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में संतराम, सुभाष, प्रमोद, राम कुमार समर, अमरजीत,राम मुरत, उमेश, संतोष, , माधोराज,गंगाराम ,नंदराम आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकतर घायल नानपारा ,चंदेला और आसपास झेत्र के बताए जा रहे हैं/

Post a Comment

Previous Post Next Post