कुछ कहानी ऐसी भी जो दिल को अच्छा लगे जो कहानी
![]() |
कुछ कहानी ऐसी भी जो दिल को अच्छा लगे जो कहानी |
कुछ कहानी ऐसी भी जो दिल को अच्छा लगे जो कहानी
अपने को कोई सीख दे ओ हमे अच्छी लगती है
हमारा भी जीवन कहानी की तरह होता है इसे हम जिन्दगी कहते है
लोग दुसरो की बुराइयों को जादा देखते है अपने अंदर की
बुराइयों को नहीं देखते कुछ कहने की बात भी होती है
एक राजा और रानी थे उनके तीन बच्चे थे एक नरम स्वभाव का था एक लालची था तीसरा कुरुर था
लेकिन राजा रानी कभी नहीं सोचते थे की उनके बच्चे
कभी भी लालची और कुरुर निकले हमारे बच्चे सच्चे और
ईमंदार रहे यही सोच कर वो हमेसा अपने बच्चो को ज्ञान देते थे लेकिन उनके मन में यह बात नहीं जाती थी
और बड़े वाले बेटे को कभी भी जादा समझते नहीं थे
फिर भी वह हमेसा लोगों की सेवा दयालु और ईमंदार था
जनता उनका बहुत ही सम्मान करता था
राजा यह कभी नही सोचे थे की तीन बच्चे अलग अलग
सोभाव के निकलेगे जिसको जिंतना समझते उतना ही
ओ और बुरा बन गया एसे में हमको यह पता चलता
किसी को समझाने कुछ भी फायदा नहीं होगा
अगर को अच्छा बोलगे तो ओ तुम्हें ही समझने लगेगा
इस संसार मे बहुत से लोग है सब एक समान नही है
कोई ईमंदार है कोई दयालु तो कोई कट्टर और कोई
लालची यह सब लोगों के दिमाक होता है
यह हमे अपने तरीके से जीना पड़ेगा ताकि हम किसी का साहरा ना लेना पड़े
ये दुनिया का दस्तूर है आगे बढ़ोगे तो तुमको पिछे खीचने को सोचेंगे और नाकाम तो ताने मारेंगे जो ये सब आपको
नजर अंदाज कर देना है और आगे बढ़ना है