अनियंत्रित रोडवेज बस ट्रक में घुसी एक की मौत, 8 घायल
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रही ट्रक में घुसी, एक की मौत दर्जनों घायल हो गए।
मंगलवार की भोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गढहा गौतम ओवर ब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रही गिट्टी लदी ट्रक में घुस गई, हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। तड़के हुई दुर्घटना की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस के अलावा सड़क हादसों में घायलो की मदद मे फरिस्ता बन कर पहुंचने वाले हाइवे देवदूत के नाम से प्रसिद्ध प्रमोद ओझा भी पहुंचे। और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
घटना भोर में तकरीबन 3:00 बजे बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गडहा गौतम गांव के पास हुई। प्रयागराज से सिद्धार्थनगर जा रही रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक गिट्टी लदी ट्रक में घुस गई। हादसे के समय बस में सभी यात्री सो रहे थे। टक्कर के बाद सभी यात्री दहल उठे। अचानक चीख पुकार सुनाई देने लगी। बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस के अलावा हाईवे के देवदूत प्रमोद ओझा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया जिला अस्पताल ले जाते समय घायल सगीर अंसारी 65 वर्ष पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घरों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है कप्तानगंज पुलिस ने नहीं टीम की मदद से छत्रिग्रस्त बस और ट्रक को किनारे कर कर आया हादसे की सूचना पर घायलो के परिजन भी जिला अस्पताल जा पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी। मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है
ऐ हुए घायल.....
केशव मिश्र 65 पुत्र राम अधारे निवासी छरहरा डिडई सिद्वार्थ नगर
2..मंशा देवी पत्नी केशव मिश्र निवासी उपरोक्त
3..निजाम अली 46 पुत्र अलीउल्लाह निवासी घुसौला अगई थाना लोटन सिद्वार्थ नगर
4..दीप चंद्र 20 पुत्र राम किशुन चौहान निवासी बेलराई महुली संतकबीरनगर
5..मुहम्मद खालिद 26 पुत्र अब्बू हरेरा निवासी डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर
6..नौसाद अहमद पुत्र समीम निवासी पिपरौला नरहरिया थाना सोनहा जिला बस्ती
7..राम किशुन 48 पुत्र लोटन निवासी भुसौला अग ई थाना लोटन सिद्वार्थ नगर
8..राजेश श्रीवास्तव 39 पुत्र स्व कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव निवासी भवारी थाना जोगिया सिद्वार्थ नगर