खे एमयू का गंगापुर इकाई सम्मेलन सम्पन्न ,राम केवल अध्यक्ष,शिव मूरत मंत्री बने
बस्ती। खेतमज़दूर यूनियन बस्ती के प्रस्तावित जिला सम्मेलन के तैयारियों की कड़ी में गंगापुर इकाई का सम्मेलन शेषमणि के निवास पर माकपा के जिला कमेटी के सस्य शेषमणि की देख रेख में सम्पन्न हुआ।माकपा नेता कामरेड के के तिवारी सम्मेलन में उपस्थित रहे। राम केवल अध्यक्ष व शिव मूरत मंत्री निर्वाचित हुये।
राम सुरेमन की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन का आरंभ खेतमज़दूर यूनियन के नेता कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। सम्मेलन में कामरेड शेषमणि ने यूनियन की गतिविधियों,समस्यायों,स्वतंत्र व संयुक्त संघर्षो के बारे में बताया। जिस पर 09 साथियो ने अपने सुझाव व राय दिया। मनरेगा ,भूमि वितरण,राशन कार्ड,खड़ंजा ,नाली ,सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, पुलिसिया उत्पीडन, महंगाई प्रमुख सवाल रहे। ततपश्चात 05 पदाधिकारियों का निर्वाचन पूर्णJ हुआ। राम केवल अध्यक्ष , शिव मूरत मंत्री , भगत उपाध्यक्ष, सूरजु संयुक्त मंत्री, अजोरे कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुयी। जिला कमेटी के साथी शेषमणि ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दिया। माकपा नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि जनता की समस्याएं मजबूत संगठन बनाने और संघर्ष से ही हल होती है।हमे जाती और धर्म के नाम पर बांटने वालो से सावधान रहते हुए एकता को मजबूत करना होगा।। नव निर्वाचित अध्यक्ष राम केवल ने सम्मेलन का समापन किया।