रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 485 मरीजों का परीक्षण

 रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 485 मरीजों का परीक्षण

निःशुल्क चिकित्सा शिविर जरूरतमंदों के लिये उपयोगी- सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा

बस्ती । रविवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा बस्ती सदर विकास खण्ड के बेलगड़ी गांव में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्रा ने कहा कि ऐसे शिविर जरूरतमंद मरीजों के लिये बड़ा अवसर है। उन्हें एक ही स्थान पर अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभवों का लाभ मिल जाता है। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्येक रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में कुल 485 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया।

डा. वर्मा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डा. एस.पी. भारती, डा. श्यामनरायन, डा. राजेश चौधरी, डा. जे.एल. विश्वकर्मा, डा. अभिषेक चौधरी, डा. सुमित, डा. विवेक, डा. नीतू चौधरी, डा. अफजल आदि चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। जिन मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ है उन्हें निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से रोटेरियन प्रतिभा गोयल, किशन गोयल, अशोक कुमार शुक्ल, राजेश्वरी वर्मा, अनमोल मोदी, विनय मौर्य, आर.डी. चौधरी, कमलादेवी शुक्ला, भूपेन्द्र चौरसिया, सुनील कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, सत्येन्द्रधर दूबे के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मनोज कुमार, इन्द्रजीत, धनंजय शुक्ल, बंशीधर शुक्ल, सत्य प्रकाश, मनीष, सुमिर शौर्य आदि ने योगदान दिया।

रालोद की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोरः सम्मानित किये गये पदाधिकारी

बस्ती। रविवार को राष्ट्रीय लोकदल की बैठक ब्लाक रोड स्थित शिविर कार्यालय पर इन्द्रबहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रालोद पार्टी की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान चलाने और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। प्रदेश महासचिव एवं बस्ती मण्डल के सदस्यता प्रभारी अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल को लेकर जन मानस में बेहतर सोच है, हमें ऐसे लोगों को जोड़कर पार्टी को मजबूती देनी होगी। कहा कि खतौली के उप चुनाव में मिली जीत से रालोद कार्यकर्ताओं का हौसला बढा है।

बैठक में मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, महासचिव विपिन सिंह, बस्ती के जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी, सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष पतिराम चौधरी, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष रामानन्द गौड़ को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओें के साथ स्वागत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि संगठन की मजबूती सबसे जरूरी है। कहा कि किसानों, नौजवानों के भविष्य को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के नेतृत्व में पार्टी निरन्तर सक्रिय है। रालोद की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुपमा गुप्ता ने कहा कि पार्टी से महिलाआंे को जोड़ने का क्रम लगातार जारी है। छात्र सभा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि छात्रोें के बीच रालोद की विचारधारा को चरणबद्ध ढंग से पहुंचाया जा रहा है। बैठक में रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post