जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करके लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश विधायक प्रतिनिधि

 जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करके लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश विधायक प्रतिनिधि

बस्ती।  समाज को एक अलग पहचान दिलाने के लिए पर्यावरण को ले कर जिले में एक अलग अलख जगाने वाले तथा वातावरण स्वछ करने को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्षरत आदिल खान लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र हैं उनका पैतृक निवास ग्राम पंचायत पूरापिरई है। लेकिन अभी वो चम्बल के बीहड़ों में लगभग 40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे है।उन्हे चम्बलवाले गुरु के के नाम से भी जाना जाता है। 

आदिल खान बताते हैं कि क्षेत्र के लोगों ने हमेशा अपार प्यार दुलार दिया। हम सदैव जनता के शुक्रगुजार रहेंगे।

मो.नासिर खान,विधायक प्रतिनिधि ने बताया बताया कि हमारा कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर पार्टी के नाम पर कुछ पैसे खर्च करता है, लेकिन हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं. यदि हम अपने जन्म दिन को कोई पौधा या वृक्षारोपण करेंगे तो हमारी उत्तेजना बढेगी और एक अलौकिक आनंद की अनुभूति भी होगी, साथ में हमारा प्रत्येक जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा

डा. तस्लीम खान( क्षेत्र पंचायत सदस्य गोसैसीपुर ) ने बताया की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाजसेवी का जन्मदिन मनाने का मौका मिला ये हम लोगों के लिए हर्ष का विषय है।विजय प्रकाश ( क्षेत्र पंचायत सदस्य मुस्तफाबाद) हम लोग माहुआ डाबर में वृक्षारोपण कर अपने क्रांतिकारी साथी का जन्म दिन मना रहे है। बजरंगी सोनकर युवा नेता बबलू खान,रवि कुमार राणा ,अब्बास,दिलीप कुमार ,वकील, रोहुल्ला,राकेश यादव,जुगनू,बैदुल्ला, हाफिज कलीम, आकाश सोनी, डा.अजहर, क़ुर्बान के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post