सोनूपार में राशन कोटे की दूकान खोलने केी मांगः सौंपा ज्ञापन
बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनूपार के नागरिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर सोनूपार का राशन कोटा ग्रामसभा में बहाल करने या निकटवर्ती गांव में कोटे को सम्बद्ध करने की मांग किया।
ज्ञापन देने के बाद खखुआ निवासी राकेशमणि ने बताया कि सोनूपार ग्राम पंचायत में चार गांव सोनूपार, खखुआ, उमरी, बल्ली पट्टी चार गांव आते हैं। ग्रामसभा में पिछले 20 वर्षो से राशन की दूकान नहीं है। जिला पूर्ति अधिकारी से अनेकों बार ग्रामसभा में राशन की दूकान स्वीकृति करने का आग्रह किया गया किन्तु ताडीजोत में चल रहे राशन की दूकान जिसे शिकायत के बाद निरस्त किया गया था उसे पुनः उसके भतीजे अरूण कुमार के राशन के दूकान से सम्बद्ध कर दिया गया। मांग किया कि ग्रामसभा में या तो राशन की दूकान स्वीकृत किया जाय या चार किलोमीटर दूर स्थित राशन की दूकान को ताडीजोत से हटाकर जगदीशपुर, धरमूपुर या दौलतपुर में सम्बद्ध करा दिया जाय।
ज्ञापन देने वालों में राकेश मणि के साथ मनोज तिवारी, गौरव पाण्डेय, अरविन्द, रमेश कुमार आदि शामिल रहे।
Tags
Basti News
.jpg)