महिलाओं को आगे करके गलत आरोप लगाने वालो को बख्सा नही जायेगा-अखिल कुमार

 महिलाओं को आगे करके गलत आरोप लगाने वालो को बख्सा नही जायेगा-अखिल कुमार

बस्ती, अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने मंगलवार को कहा है कि अगर किसी भी प्रकरण मे महिलाओं को आगे करके दूसरे पक्ष के विरूद्व गलत आरोप लगा कर उन्हे साजिश के तहत फंसाने के लिए प्रयास किया गया या प्रार्थन पत्र थाने दिया जाता है तो उन लोगो के विरूद्व जांच करा कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निर्दोश लोगो को बचाने के लिए पुलिस पूरी निष्पक्षता से कार्य करेगी अगर इसमे पुलिस की कोई संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्व भी कार्यवाही किया जायेग।


  मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा कई मामलो देखा जाता है कि मामला कोई और रहता है और महिलाओं को आगे करके दूसरे पक्ष के विरूद्व गलत ढंग से मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाता है लेकिन इसके लिए पुलिस द्वारा जांच पड़ताल भी करायी जाती है।घटना अगर सही पायी जाती है तो पीडि़त की मदत की जायेगी।

अगर जांच पड़ताल मे महिला का तहरीर झूठा मिला तो आरोपियों के विरूद्व पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। ऐसे कार्यवाही कराने के लिए कई गिरोह सक्रिय है पुलिस ने कई गिरोहों पर कार्यवाही किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post