सांसद खेल महाकुम्भः क्रिकेट में नरखोरिया ने सिसवा खुर्द को परास्त किया

 सांसद खेल महाकुम्भः क्रिकेट में नरखोरिया ने सिसवा खुर्द को परास्त किया

कबड्डी खो-खो और क्रिकेट खिलाड़ियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

बस्ती। मंगलवार को सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन रामनगर ब्लाक के किसान इंटर कॉलेज भानपुर के ग्राउंड में खेल प्रारम्भ हुआ । 3 हजार मीटर रेस को ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, ब्लॉक प्रभारी अनूप शुक्ल सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया । कबड्डी खो-खो और क्रिकेट से प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई ।

यह जानकारी देते हुये सांसद खेल महाकुंभ के प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि क्रिकेट में नरखोरिया ने सिसवा खुर्द को हराया, सगरा नें शंकरपुर को हराया, रामनगर जूनियर ने पेलनी जूनियर को परास्त किया। अहिरौला फूलपुर नें करेली को हराया । मास्टर सीनियर क्रिकेट टीम ने बॉयज 11 को हराया। क्रिकेट में पिरैला गरीब ने उकड़ा को हराया । 3000 मीटर रेस में जूनियर बालक बर्ग में प्रथम विजय यादव , द्वितीय विनय गिरी तृतीय आदित्य चौधरी, सीनियर वर्ग में प्रथम संतराम यादव, द्वितीय रमेश चंद्र यादव तृतीय पवन रहें कब्बडी में जयदत्त लघु माध्यमिक विद्यालय को हराकर मझारी पश्चिम फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग 3000 मीटर रेस में जूनियर बालक बर्ग में प्रथम विजय यादव , द्वितीय विनय गिरी तृतीय आदित्य चौधरी, सीनियर वर्ग में प्रथम संतराम यादव, द्वितीय रमेश चंद्र यादव तृतीय पवन रहें कब्बडी में जयदत्त लघु माध्यमिक विद्यालय को हराकर मझारी पश्चिम फाइनल में प्रवेश की बालिका वर्ग 3000 मीटर रेस में प्रथम प्रतिभा द्वितीय अर्चना तृतीय रूबी यादव रही ।

खेल संयोजक अनूप शुक्ल नें कहा की युवाओं में खेल महाकुंभ के प्रति जो उत्साह दिख रहा है वह काबिले तारीफ है ।

इस अवसर पर बंटू तिवारी अनंत सिंह सौम्या सिंह जूनियर अभियंता स्वास्थ विभाग से डाक्टर कलीम, डाक्टर पल्ल्वी चौधरी, अनुज प्रताप सिंह विवेक यादव रेनू शुक्ला सुनीता दुबे नरेंद्र प्रताप भारती रमाशंकर मेराज आलम अंसारी अरविंद जायसवाल दिनेश चौरसिया उधम सिंह बबलु शंकर बरई सुरेंद्र नाथ पाठक सहित अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post