निकाय चुनाव को लेकर अफसरों की जिम्मेदारी तय।

 निकाय चुनाव को लेकर अफसरों की जिम्मेदारी तय

बस्ती। नकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एक तरफ जहां मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन को लेकर तैयारी चल रही है तो वहीं अलग-अलग कार्यों के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी। वरिष्ठ प्रभारी अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।


जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को मतदान व मतगणना कार्मिक की नियुक्ति तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती का प्रभारी बनाया है। बीएसए व जिला सूचना विज्ञान, भूमि संरक्षण व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीएम कमलेश चन्द्र को चुनाव आदर्श आचार संहिता, निर्वाचक नामावली, बीएलओ, सुपरवाइजर प्रशिक्षण, नियुक्ति, संपूर्ण निर्वाचन में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी में इनके सहायक के तौर पर सह प्रभारी एसडीएम गण होंगे। मतपत्रों को निकाय, वार्डवार आंकलन, मुद्रण समय-समय पर डीएम के आदेशों निर्देशों पर कार्रवाई करना होगा।

एक्सईन पीडब्ल्यूडी को फर्नीचर एवं ध्वनि प्रकाश व्यवस्था, डीएसओ खानपान व्यवस्था, मुख्य कोषाधिकारी व लेखाधिकारी बेसिक निर्वाचन व्यय, सीवीओ को चिकित्सा प्रभारी अपर व डिप्टी सीएमओ सह प्रभारी होंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post