Basti News: मण्डलायुक्त के आग्रह पर माने जिला पंचायत सदस्यः अनशन स्थगित

मण्डलायुक्त के आग्रह पर माने जिला पंचायत सदस्यः अनशन स्थगित

बस्ती । जिला पंचायत सदस्यों ने मंगलवार 25 मार्च से मण्डलायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित होने वाले अनिश्चित कालीन धरने को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी देते हुये जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार ‘गिल्लम चौधरी’ ने बताया कि 25 मार्च से समूचे प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, ईद और नवरात्रि का पर्व है। 



इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने भी पत्र जारी कर कहा है कि प्रकरण का शीघ ही नियमानुसार निस्तारण करा दिया जायेगा। उन्होने भी अनशन को स्थगित करने का आग्रह पत्र द्वारा किया है।
जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार ‘गिल्लम चौधरी’ ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सदस्यों से वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है कि मण्डलायुक्त के पत्र और सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस और पर्व, त्यौहार को देखते हुये अनशन स्थगित कर दिया गया है। यदि इसके बाद जिला पंचायत बोर्ड की कार्यवाही को शून्य कर पुनः बोर्ड की बैठक बुलाये जाने का निर्णय न लिया गया तो जिला पंचायत सदस्य मांगों के समर्थन में पुनः अनशन को बाध्य हांेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post