ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

 ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

कप्तानगंज(बस्ती)। जिले के कप्तानगंज विकासखंड के कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमें न्याय पंचायत स्तर से विजेता रहे छात्रों को खेलने का अवसर मिलेगा।


दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज राजेश कुमार द्वारा किया गया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में कप्तानगंज के समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र का शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व में कप्तानगंज विकासखंड के न्याय पंचायत स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता के बाद 4 नवंबर व 5 नवंबर को निर्धारित तिथि के अनुसार ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को कबड्डी, खो खो, लंबी कूद,ऊंची कूद, दौड़ आदि खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे आदर्श शिक्षक हरेंद्र यादव ने जानकारी दी कि न्याय पंचायत स्तर से चयनित छात्रों को क्रमवार आज और कल होने वाले ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। जिन बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन होगा। उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।

ब्लाक स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 5 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ,शिक्षक बीपी आनंद, शिव प्रकाश सिंह, डॉ0कांचनमाला त्रिपाठी, वीना ओझा,कुसुम कांति,नीलू सिंह,नेहा,सुधीर तिवारी,मंगला मौर्या, गिरजेश दुबे,चंद्रमोहन यादव,रजनीश यादव,राजेश कुमार,व्यायाम शिक्षक अरविंद यादव,वीरेंद्र उपाध्याय,संतराम,प्रेमशंकर यादव, गौरव चौधरी संयुक्त मंत्री ,अभय प्रकाश, परमानंद यादव,महेंद्र वर्मा, चंद्रावती देवी,मधुलिका सिंह, पुष्पेंद्र कुमार,रागिनी मिश्रा,उमेश यादव, बालमुकुंद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post