Basti News: समाजवादियों ने जयन्ती पर बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को याद किया

समाजवादियों ने जयन्ती पर बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को याद किया

बस्ती । गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा नेता राजेन्द्र चौरसिया के संयोजन में पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनकी जयंती पर याद किया गया।



सपा विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल ने कहा कि हमे बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवन वृत्त से प्रेरणा लेनी होगी. उन्होने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिये विपरीत हालातों में संघर्ष किया. इंदिरा गांधी के खिलाफ संसद सदस्य का चुनाव लड़कर उन्होने अपनी ताकत का अहसास कराया।

सपा नेता राजेन्द्र चौरसिया ने कहा कि शिवदयाल सिंह चौरसिया ने जीवन भर पिछड़ों दलितों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने डॉक्टर बीआर आंबेडकर के साथ भी मिलकर काम किया। चौरसिया ने बीएससी के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की उनका शुमार देश के नामवर वकीलों मे होता था। लोक अदालत गठन का श्रेय भी चौरसिया को जाता है। वह प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जोखूलाल यादव ने गीतों के माध्यम से शिवदयाल सिंह चौरसिया के व्यक्तित्व को प्रस्तुत किया।

जयन्ती पर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के योगदान पर मुख्य रूप से मो. स्वालेह, अजीत सिंह, हृदयराम यादव, रन बहादुर यादव, मो. सलीम, कैश मोहम्मद, रिन्टू यादव, शिवपूजन चौरसिया, पंकज निषाद आदि ने विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उन्होने सामाजिक समरसता और समाजवादी आन्दोलन की मजबूती के लिये सदैव कार्य किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अक्षय चौरसिया, अंकुर चौरसिया, हकीकुल्लाह, शिव प्रसाद यादव, रामभवन यादव, चीनी चौधरी, वीरेन्द्र यादव, रामनाथ प्रजापति, दीनानाथ चौरसिया, प्रशान्त चौरसिया, राम कुमार चौरसिया, शेषराम चौरसिया, अनिकेत चौरसिया, राम रूप चौरसिया के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत नगर पंचायत बभनान के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता रामभवन यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post