Basti News: ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आवश्यक-डा. वर्मा

ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आवश्यक-डा. वर्मा

बस्ती। वरिष्ठ चिकित्सक और जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने बभनान स्थित फार्मा मेडिकल सेन्टर का उदघाटन करते हुये कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रोें में चिकित्सा सेवा की पहुंच बनाने में फार्मा मेडिकल सेन्टरांे का विशेष योगदान है। जब प्रशिक्षित फार्मासिस्ट के हाथोें दवा मिलती है तो मरीजों को जहां लाभ होता है वहीं अधोमानक के दवाओें पर विराम लगता है।



फार्मा मेडिकल सेन्टर डा. हरिशंकर वर्मा ने आगन्तुकोें का स्वागत करते हुये कहा कि मरीजों की बेहतर सेवा उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. आर.डी. वर्मा, डा. सन्तोष कुमार, डा. सलमान अंसारी, डा. महेन्द्र, डा. बब्बू वर्मा के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post