Basti News: अज्ञात कारण से लगी आग, सामान जला

अज्ञात कारण से लगी आग, सामान जला

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार गांव निवासी शिल्पा देवी के मकान में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गांव पर स्थित एएनएम सेंटर के पीछे शिल्पा देवी पत्नी रामजतन का मकान है। नई झोपड़ी बनाने के लिए मकान के बरामदे में कास रखा हुआ था।



 सुबह करीब सात बजे कहीं से पहुंची चिंगारी तेज हवा के झोंके से आग में बदलकर उसकी लपटें घर के अंदर फैल गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से बरामदे में बांधे गए पशुओं को बाहर निकाला। ग्राम प्रधान बुधेश सिंह की सूचना पर पहुंचे लेखपाल राजस्वकर्मी ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post