Basti News: अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे बस्ती। विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

 अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे बस्ती। विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

बस्ती। अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने  कहा की अन्य सरकारों में दलित बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी।  लेकिन हमारे योगीराज में बहन बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित है।  अब बेटियां अकेला चलने में डर महसूस नहीं करती और प्रदेश में बेटियां हर ऊंचाइयों को छू रही हैं। 



  वही महिला अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बच्चियों को शुद्ध जल की सुविधा पुस्तकों की सुविधा के लिए सख्त हिदायत दी। वहीं पुरुष अंबेडकर छात्रावास में भी निरीक्षण करते हुए सख्त हिदायत दी गई साफ सफाई व स्पोर्ट के समान शौच की अच्छी व्यवस्था शुद्ध पेयजल व कैंटीन की व्यवस्था की जाए। 

  अधिकारी को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम में आयोग सदस्य रमेश कुमार तूफानी,अनीता कमल, समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांडे और अपर जिला सूचना अधिकारी हितेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे रावत ने कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया और लोगों की समस्याएं भी सुनी।

Post a Comment

Previous Post Next Post