चौकी इंचार्ज कम्पनी बाग अजय सिंह का असलियत खोल रहा नन्हा आर्यन
- झगड़े में जिसने खाया मार पुलिस ने उसी को बनाया मुल्जिम
- पीड़ित पर प्रेशर बनाने हेतु पीड़ित की पत्नी को 24 घंटे रखा पुलिस कस्टडी में
- पीड़ित विवेक को ही आयी हैं चोटें और पुलिस उसी को डाली हवालात में
बस्ती। प्रदेश सरकार भले ही यह दावा कर रही है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर पलायन कर चुके हैं परन्तु लगातार घट रही आपराधिक घटनाएं यह चीख- चीख कर कह रही हैं कि यह सरकारी दावा सत्य नहीं है ।
बस्ती जनपद मुख्यालय पर स्थित थाना कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी कम्पनी बाग के चौकी इंचार्ज अजय सिंह का काला कारनामा बस्ती पुलिस को शर्मसार करने के लिए काफी है । चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को ही सलाखों के पीछे रखा और असली अपराधियों से दुरभि संधि करके पीड़ित परिवार को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा । पीडित के पत्नी को भी जहाँ 24 घंटे थाने में बैठाए रखा वहीं नन्हे बच्चे आर्यन के ऊपर भी खाकी वर्दी का रौब झाड़ा व मारा पीटा ।
पुलिस से निराश पीड़ित विवेक की पत्नी प्रीती चौधरी ने सरदार सेना की मदद से मीडिया का सहयोग लेते हुए मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरदार सेना ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बस्ती पुलिस का असली चेहरा उजागर करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग किया है ।