प्रधान और शिक्षिका विवाद के मामले में जांच करने पहुँचे बीईओ, बुलानी पड़ी पुलिस..
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के माझा गाँव में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में प्रधान से हुये विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं।
मामले में शुक्रवार को मामले की जांच करने पहुँचे बीईओ के सामने प्रधान और प्रधानाध्यापिका गुट आमने सामने हो गये।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए जांच प्रक्रिया पूरी कराई।दोनो पक्ष के लोग एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के माझा गाँव में कम्पोजिट विद्यालय हैं। गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी बाजपेयी की प्रतिमा के साथ अम्बेडकर प्रतिमा रखने के लिये प्रधान साहबदीन निषाद और प्रधानाध्यापिका मेनका यादव के बीच विवाद हुआ था आरोप हैं कि प्रधानाध्यापिका ने प्रधान को स्कूल से बाहर जाने के लिये कहा गया था।प्रधान ने मामले की शिकायत बीएसए, बीडीओ, बीईओ और 29 जनवरी को डीएम से मिलकर शिकायत किया था। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले कि जांच के लिये बीईओ को निर्देश दिया था।
शुक्रवार को कप्तानगंज के बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव 11 बजे माझा गांव के स्कूल पर पहुँचे वहां पर प्रधान साहबदीन निषाद और स्कूल की प्रधानाध्यापिका को बुलाया ग्रामीणों से मामले की जांच पड़ताल करने लगे। तभी प्रधान और प्रधानाध्यापिका पक्ष के लोग आमने सामने हो गए काफी भीड़ जुट गई। मामला बिगड़ता देख प्रधान ने घटना की सूचना कप्तानगंज थाने पर दिया।
पुलिस के पहुँचने पर मामला शांत हुआ और दो घण्टे तक जांच में दर्जनों ग्रामीणों ने अपना बयान दर्ज कराया। दोपहर 1 बजे तक भीड़ जुटी रही।बीईओ कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की गई हैं। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा हैं।