Basti News: अलग अलग सड़क हादसे में 6 घायल

अलग अलग सड़क हादसे में 6 घायल

 बस्ती। जिले के कप्तानगंज और नगर थाना क्षेत्र के तीन सड़क हादसे में 6 घायल बताए जा रहे है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पहला

नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवर ब्रिज के पास जाम की वजह से मोटरसाइकिल सवार दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची फुटहिया पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।


दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊँजी निवासी 25वर्षीय उमेश कुमार व कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम चरकैला निवासी 25वर्षीय निरंजन मोटरसाइकिल से किसी काम से शहर गए थे। वहाँ से काम निपटाकर दोनों वापस घर जा रहे थे ।अभी यह लोग नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवर ब्रिज के बगल सर्विस रोड पर पहुँचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल मे ठोकर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी व कांस्टेबल राजेश कुमार व ज्योति प्रकाश सिंह ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
 

दूसरी घटना


घटना 5:00 बजे करीब हुई जिसमें पैदल सड़क क्रॉस कर रहे हरैया थाना क्षेत्र के खारका देवरी गांव निवासी 50 वर्षीय झकडी मोटरसाइकिल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर हाईवे के देवदूत प्रमोद ओझा मौके पर पहुंचे और अपनी कर से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।



तीसरा घटना 


 महाराजगंज कस्बे में हुई तकरीबन 6 बजे के करीब हुई। जिसमें पैदल जा रहे एक दुकानदार से मोटरसाइकिल सवार दो युवक टकरा गए इसमें दुकानदार ईदू 40 निवासी फरेंदा जागीर थाना हरैया सहित मोटरसाइकिल सवार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी संदीप कुमार और विनोद कुमार घायल हो गए दोनों घरों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post