दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न, विजयी टीम सम्मानित
बस्ती। रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय कप्तानगंज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बी ए प्रथम के छात्र विशाल मौर्या को छात्र वर्ग का चैंपियन और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा जान्हवी शर्मा को छात्रा वर्ग की चैंपियन घोषित किया गया।
प्राचार्य डॉ. आर्येन्दु द्विवेदी ने विजेताओं को ट्राफी और मेडल प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से हमें परिश्रम करना चाहिए और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समय का सदुपयोग करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें और जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद को अपनाएं।
क्रीडा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने किया।
Tags
Basti News