अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, चालक मौत, चार घायल
बस्ती। गुरुवार की शाम अयोध्या से गोरखपुर जा रही कार हाईवे पर गड़हा गौतम के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायल सभी लोग गोरखपुर के सेमा डाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।
Tags
Basti News