कानपुर से लुटेरी दुल्हन का पूरा गैंग अरेस्ट,
डेस्क, न्यूज। विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमें जो एक बार बाध जाता है वह सातों जन्म एक साथ रहने का वचन लेता है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है। जहां कानपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सभी कानपुर (Kanpur) के ककवन का एक व्यक्ति से कुछ दिनों पहले दीपक (Deepak) नाम का युवक मिला था।
इस से केवल रास्ते में बस में मुलाकात थी। इस दौरान दीपक ने उसको बताया था कि वह 7 लोगों की शादी कर चुका है। उसके पास कई लड़कियों के घर वाले अपनी बेटी का रिश्ता (daughter's relationship) कराने के लिए आते रहते हैं। इस पर उस व्यक्ति ने कहा मेरी भी शादी नहीं हुई है। मेरी भी शादी करवा दो कोई अच्छी लड़की हो।
दीपक अपने साथी रजनीश (Rajneesh) के साथ एक दिन आकर उसके घर पर मिला। फिर तय हुआ कि तुम मुझे 70000 रुपये देना मैं तुम्हारी एक सुंदर थी।
जिससे में लड़की से शादी करा दूंगा। इसके बाद बलिया (Baliya) की रहने वाली मुस्कान (Smile) से उस व्यक्ति की शादी कुछ महीना पहले कर दी गई।
इस दौरान मुस्कान का भाई बनकर राजकुमार (Raj kumar) नाम का युवक उसके साथ आया। इन दोनों की शादी एक मंदिर में कराई गई। इस के बाद पैसे का लेनदेन भी हुआ। फिर वही से विदा होकर मुस्कान उस व्यक्ति के साथ ककवन में उसके गांव पहुंच गई।