Basti News: स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आये-अनुराग कुमार श्रीवास्तव

 स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आये-अनुराग कुमार श्रीवास्तव

बस्ती।  पत्रकार अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आये।


रविवार को स्वच्छता ही सेवा 2023 के राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यालय तथा परिसर में सफाई करने के बाद उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है। यह हमारे स्वस्थ जीवन का हिस्सा है।इसे अपना कर हम लोगों को सफाई अभियान में योगदान प्रदान करना चाहिये।सफाई बहुत ही जरुरी है, इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हमें अपने घर व परिसर के साथ ही आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रतिदिन श्रमदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वहीं परिवार व समाज के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए , अपने घर के साथ ही अपने कार्य स्थल की सफाई भी हमारे सफाई कर्मी के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पालीथीन का उपयोग करने से बचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post