शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने का निर्देश
बस्ती। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना पुरानी बस्ती पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा थाना पुरानी बस्ती पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष
निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्धता/ गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करवायें। थाना नगर थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी एवम् नायब तहसीलदार द्वारा सुनवाई करते हुए हल्का लेखपाल/बीपीओ को प्रार्थना पत्रों का विधिक कार्यवाही कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों समयबद्धता/गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करें तथा जनपद बस्ती के समस्त थानो द्वारा अपने थाने पर सामाधान दिवस का आयोजन कर समस्याओं को सुना गया।