हल्की बारिश नहीं उत्तर प्रदेश में होने जा रही है भारी झमा झम तड़के की बारिश,
![]() |
हल्की बारिश नहीं उत्तर प्रदेश में होने जा रही है भारी झमा झम तड़के की बारिश |
हल्की बारिश नहीं उत्तर प्रदेश में होने जा रही है भारी झमा झम तड़के की बारिश, बतादे अगले 5- 6 दिनों तक मौसम का हालकैसा रहेगा मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मौसम ने करवट बदल लिया है, जिससे चलते लोगों को कड़कती धूप और जादा गर्मी से राहत मिल चुकी है. तापमान में भारी गिरावट 30-35 डिग्री तक आई है और काई जगहो पर हल्की बारिश भी हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों में 25-26 तारीख से मानसून उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से प्रवेश करने की सम्भावना है. जहां अभी तक काहिं कहीं हल्की वर्षा हो रही थी, अब वहां पर बारिश की जादा होने की संभावनाबढ़ेगी.मौसम विभाग ने जानकारी देकर बताया कि, ‘ दक्षिण- पश्चिम मानसून 23- 24 जून को कर्नाटक एवं तेलंगाना के कुछ हिस्सों बारिश, उत्तरी- पक्षिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिसो में शेष हिस्सों में तथा झारखण्ड एवं बिहार की ओर से कुछ जगहो से होकर आगे बढ़ने की जादा उम्मीद है जो यूपी में प्रवेश करने की सबसे उम्मीद है. मनसून, अगले कुछ दिनों में उत्तर- पूर्वी भाग के काई स्थनो मे पर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है अगले 5- 6 दिनों तक ऐसा रहे सकता है मौसम का हाल मौसम विभाग ने बताया है कि जिसके कारण अगले 25-26 जून से मॉनसून सक्रिय होने की उम्मीद है. यही ही नहीं अगले 24- 48 घंटो के दौरान दाछिड़- पश्चिम मानसून के यूपी के काई जगहो पर आगे बढ़ने की जादा संभावनाएं है. तो ऐसे में मानसून 25-26 जून तक सही तरीके से सक्रिय हो जाने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह तक बताया कि अगले 24जून से लेकर 26जून तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग काई लगभग सभी जगहो पर तेज़ गरज और चमक के साथ बारिश होने की जादा संभावना है.24 जून से लेकर अगले 5- 6 दिनों तक यानि की 28 जून तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बादल और तेज गर्जन के साथ बिजली कड़ाकने की जादा संभावना है. साथ ही बर्फ बारी भी होने की संभावना है वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहाने की उम्मीद है जादा तापमान 39- 40 डिग्री रह सकता है. इस तरह अब जादा भीसड़ गर्मी से राहत मिलने की काफी जादा संभावना बढ़ गयी है