नेशनल स्तर पर जनपद,मण्डल का बढ़ाया मान
नेशनल स्टॉफ के रूप में सत्या पाण्डेय हुई सम्मानित
बस्ती। भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर नई दिल्ली के तत्वाधान में महराजगंज जनपद में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
नेशनल के स्टाफ के रूप में अपना सराहनीय योगदान देने के लिए जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय को नेशनल हेडक्वार्टर नई दिल्ली के डायरेक्टर राजकुमार कौशिक एवं अन्य पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र, मोमेंटो, थैंक्स लेटर देकर सम्मानित किया, इससे पूर्व भी सत्या पाण्डेय को नेशनल स्तर पर कई कार्यक्रमों में अपना बेहतरीन योगदान देकर जनपद मंडल और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं, जिला मुख्याआयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, जिला सचिव डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह, जिला संगठन आयुक्त प्रताप शंकर पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
भाकियू ने किया भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग
बस्ती। भारतीय किसान यूनियन : पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू जिलाध्यक्ष हृदयराम वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी से मिले। उन्हें राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि महिला पहलवानों की आवाज को सुना जाय और आरोपित भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय ।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की महिला पहलवानों की घोर उपेक्षा की जा रही है। उन्हें धरने से हटा दिया गया और अब सरकार सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी है। सरकार की ढुलमुल रवैया से खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ रहा है।
शोभाराम ठाकुर, जयराम चौधरी, राम मनोहर चौधरी, पारसनाथ गुप्ता, हरि प्रसाद किसान, शिवमूरत चौधरी, विनोद कुमार, शिवनरायन, जैसराम, दीनानाथ, राधेश्याम, फूलचंद चौधरी, राम महीपत, अभिलाष चंद्र श्रीवास्तव, बब्लू चौहान, राम उग्रह, बंश गोपाल किसान, श्याम नरायन सिंह, रामफेर चौधरी, राजेंद्र गौड़, रामकिशोर सहित अन्य मौजूद रहे।